मध्यप्रदेश

Religious books distributed in government school of Vidisha district | विदिशा जिले के सरकारी स्कूल में बांटी धार्मिक पुस्तकें: शिक्षक ने कहा- किताब में यीशू का प्रचार और संतों की निंदा थी – layara News

विदिशा जिले के सरकारी स्कूल में ईसाई धर्म के प्रचार से जुड़ी पुस्तकें बांटी गई। स्कूल में किताब बांटने आई युवती को शिक्षक ने रोका तो वह विवाद करने लगी। शिक्षक संजय लोधी बताया कि युवती पवित्र शास्त्र भजन संहिता और नीति वचन नाम की किताब बांट रही थी। इसम

.

शिक्षक ने युवती से कहा कि आप स्कूल से नहीं गई तो मैं थाने में रिपोर्ट करूंगा। पुलिस की धमकी और विद्यार्थियों के विरोध के बाद युवती स्कूल से चली गई। युवती ने गांव में घर-घर जाकर भी किताबें बांटी। युवती ज्यादातर उन घरों में गई जो गरीब और अनुसूचित जाति वर्ग के हैं। पूरा मामला कुरवाई जनपद के लायरा और उसके पास स्थित पांड़ोछा के मिडिल स्कूल का है।

युवती ने पवित्र शास्त्र भजन संहिता और नीति वचन नाम की किताब बांटी।

युवती ने नहीं बताया नाम पता

स्कूल में किताब बांटते समय शिक्षक ने युवती का वीडियो बनाया। इसमें युवती कह रही है कि हम हैदराबाद से आए हैं। आसपास के जिलों में किताबें बांटते रहे हैं। शुक्रवार रात को मामला सामने आने के बाद लोगों ने इसका विरोध किया।

शिक्षक संजय लोधी ने बताया कि इस बारे में गांव के लोगों को भी बताया। स्कूल में जो किताबें बांटी थी वो बच्चों ने वापस कर दी। मैंने युवती से कई बार उसका नाम और पता पूछा, लेकिन वह सिर्फ यह बताती रही कि मैं एक NGO से आई हूं। हम नि:शुल्क काम करते हैं।

स्कूल में किताबें बांटने आई युवती खुद को हैदराबाद का बता रही थी।

स्कूल में किताबें बांटने आई युवती खुद को हैदराबाद का बता रही थी।

सागर-इटारसी में भी किताबें बांटने का दावा

वीडियो में युवती कह रही है कि पिछले महीने सागर-इटारसी में भी किताबें बांटी थी। ये किताब हिंदी में लिखी हैं। इसमें यीशू से संबंधित साहित्य है। इसे पढ़ने से बच्चों की हिंदी अच्छी होगी। शिक्षक ने पूछा कि क्या दूसरे धर्म में किसी ने कोई अच्छी बात नहीं कही। आपने उसे किताब में क्यों नहीं लिया। आप स्कूल में धर्म का प्रचार नहीं करें। गांव में भी कोई ईसाई नहीं है। आपको अपनी किताब बांटना है तो कहीं और जाएं।

युवती बोली- हमें जो किताबें मिलती हैं। हम वही बांटते हैं। गांव का एक व्यक्ति कह रहा है कि आपको गांव में भी किताब नहीं बांटने देंगे। करीब आधा घंटे तक चर्चा और बहस के बाद युवती वहां से गई।

ऑटो में आई थी तीन महिलाएं
ग्रामीणों ने बताया कि तीन महिलाएं बीना से ऑटो में सवार हो कर आई थी। वे सभी अलग-अलग गांवों में चले गए। बजरंग दल के सह संयोजक रवि लोधी सहित अन्य लोगों ने बताया कि जो किताबों बांटी उसमें साधु-संतों के खिलाफ बातें लिखी थी।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इनके खिलाफ थाने में भी शिकायत करेंगे।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इनके खिलाफ थाने में भी शिकायत करेंगे।

बजरंग दल के कार्यकर्ता बोले- थाने में देंगे आवेदन

बजरंग दल के रवि लोधी, विवेक राय, जीतेन्द्र चौरसिया, गणराज सेन, हरि नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि बाहर से कुछ लोग लायरा और उसके आसपास के गांवों में आए थे। वे लोगों का धर्मांतरण कराने की फिराक में लग रहे थे। उन्होंने गांव कई लोगों को किताबें बांटी। लोगों ने विरोध किया तो एक युवती घरों में घुसकर जबरन किताबें दे गई। इसमें यीशू का प्रचार है। हम शनिवार को इनके खिलाफ थाने में भी शिकायत करेंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!