Home मध्यप्रदेश महंत के खाते से ₹90 लाख लेकर भागी साध्वी:कनक बिहारी दास महाराज...

महंत के खाते से ₹90 लाख लेकर भागी साध्वी:कनक बिहारी दास महाराज के बैंक खाते से निकाली राशि

38
0

[ad_1]


लोनीबर्रा जानकी मंदिर के महंत और यज्ञ सम्राट रहे महंत स्व. कनक बिहारी दास महाराज के खाते से 90 लाख रुपए निकालकर एक साध्वी भाग गई जिसकी शिकायत महंत के उत्तराधिकारी श्यामदास महाराज ने की है। गौरतलब हैं कि कनक बिहारी जी का सड़क हादसे में 17 अप्रैल 2023 को निधन हो गया था। बम्हनी लाला निवासी और राम जानकी मंदिर केश्याम सिंह ने एसडीओपी को लिखित शिकायत में बताया कि एसबीआई में महंत स्व. कनक बिहारी महाराज का खाता था। जिसमें 90 लाख रुपए जमा थे, इसमें उनके उत्तराधिकारी को लेकर प्रकरण सिविल न्यायालय में भी चल रहा हैं। इस बीच चौरई एसबीआई के मैनेजर पंकज शर्मा ने रीना रघुवंशी निवासी कोलार भोपाल को उतराधिकारी मानते हुए उक्त राशि का भुगतान कर दिया। शिकायत में सिंह ने कहा कि महंत स्व. कनक बिहारी महाराज ने वसीयत की थी, जिसमे उन्होंने स्पष्ट लिखा हैं कि उनके ना रहने पर श्याम सिंह को उनका उतराधिकारी माना जाएगा। चांद के सेंट्रल बैंक ने भी इसी वसीयत के आधार पर चीजों का निपटारा किया था, लेकिन चौरई एसबीआई से उक्त वसीयत को न मानते हुए एक तरफा भुगतान कर दिया गया हैं। एसडीओपी सौरभ तिवारी इस शिकायत कीजांच कर रहे है। बैंक मैनेजर और साध्वी ने कर ली साठ गांठबताया जा रहा है कि खुद को साध्वी बताने वाली रीना रघुवंशी ने स्टेट बैंक मैनेजर पंकज शर्मा के साथ साठगाठ कर रीना रघुवंशी ने कागजों में हेर फेर कर खुद को नॉमिनी बना लिया और पूरे पैसे निकाल कर भाग गई, बताई जा रहे हैं कि उसने अपनी लग्जरी कर खरीदी है फिलहाल उसकी लोकेशन कहां है अभी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here