[ad_1]

साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर संस्थान पर योगाभ्यानंद माधवनाथ महाराज को समर्पित गुरू पूर्णिमा महोत्सव शुक्रवार, 19 जुलाई से 21 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान रोजाना प्रातःकालीन सत्र में कांकड़ आरती, सामूहिक ग्रंथ पाठ एवं महाराजश्री का रूद्राभिषेक ह
.
मंदिर संस्थान के सचिव संजय नामजोशी ने बताया कि शुक्रवार, 19 जुलाई को दोपहर में स्वरचित भजन मंडल सुखलिया द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे तथा रात में शहर के उभरते कलाकारों, उर्वी चिकोड़ीकर एवं कार्तिक जोशी का गायन होगा। शनिवार, 20 जुलाई को दोपहर में स्वराली स्वर समूह पाराशर नगर द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे एवं रात्रिकालीन सत्र में सौ. मृदुला यरगट्टिकर पुणे का गायन कार्यक्रम होगा। रविवार, 21 जुलाई को माधवनाथ महाराज के रूद्राभिषेक के बाद सामूहिक उपासना एवं मंदिर संस्थान परिसर में पालकी परिक्रमा होगी। दोपहर में महाप्रसाद एवं रात में पुर्णारती एवं शेजारती के साथ महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव में देशभर से महाराजश्री के अनेक शिष्य आएंगे।
[ad_2]
Source link



