Home मध्यप्रदेश Indore’s Digambar Jain community met the monks | इंदौर के दिगंबर जैन...

Indore’s Digambar Jain community met the monks | इंदौर के दिगंबर जैन समाजजन ने मुनियों से की भेंट: मुनि प्रमाण सागरजी से सीहोर एवं मुनि विनम्र सागरजी से आष्टा के समीप जाकर लिया आशीर्वाद – Indore News

36
0

[ad_1]

दिगंबर जैन समाज छत्रपति नगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने इंदौर में चातुर्मास के लिए आ रहे मुनियों से विहार स्थल पर जाकर श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया। समाज के पदाधिकारियों ने मुनि प्रमाण सागर महाराज से दलपतपुर (सीहोर) में एवं मुनि विनम्र सागर जी महार

.

समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मुनिश्री से पदाधिकारियों का परिचय छत्रपति नगर के युवा समाजसेवी अखिलेश सोधिया ने कराया। इस अवसर पर मुनिद्वय ने आशीर्वाद देते हुए भावना व्यक्त की कि हमारा लक्ष्य चातुर्मास के माध्यम से समाज में एकता, सद्भाव, स्थापित कर धर्म की प्रभावना करना है। नगर में सक्रिय समाज के सभी घटक, सभी संगठन एवं संस्थाएं, सोशल ग्रुप आदि परस्पर में जुड़कर एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करें और चातुर्मास को सफल बनाएं। इस अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, अमित कासलीवाल, एमके जैन, राजेश लॉरेल, हंसमुख गांधी, नवीन गोधा, हर्ष जैन, वीरेंद्र जैन, नवनीत जैन, मनोज बाकलीवाल, सतीश जैन, संजय जैन, पूर्व डीएसपी डीके जैन आदि उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here