[ad_1]

उज्जैन से महिदपुर जा रही एम यादव की बस सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई , बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे , बस अचानक रोड से निचे उतरकर पलटी खा गई जिससे बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए है।
.
उज्जैन से महीदपुर के लिए चली बस गांव सेकाखेड़ी के बीच यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस सड़क से उतर कर निचे पलटी खा गई जिससे बस में सवार करीब 14 यात्री घायल हो गए। महीदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि ड्राइवर की से बात करने की कोशिश कर रहे है हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी ली जा रही है। घायल यात्रियों को महीदपुर में ही दिया जा रहा उपचार।
[ad_2]
Source link



