Home मध्यप्रदेश Wife hits husband on the head with a stone slab: Love marriage...

Wife hits husband on the head with a stone slab: Love marriage was done 3 years ago, chatting on phone became the reason for the dispute | पति के सिर में मारा पत्थर का सिलबट्टा: 3 साल पहले हुई थी लव मैरिज, फोन पर चैटिंग करना बनी विवाद की वजह – Ashoknagar News

34
0

[ad_1]

अशोकनगर में पत्नी ने अपने पति के सिर में पत्थर का सिलबट्टा मार दिया, जिससे युवक घायल हो गया। युवक को सिर में चोट आईं हैं। दोनों ने 3 वर्ष पूर्व लव मैरिज की थी।

.

जानकारी के अनुसार स्थानीय शंकरपुर मगरदा निवासी राहुल पुत्र राजू कोरी उम्र 23 वर्ष ने 3 वर्ष पहले इंदौर की रहने वाली संजना कोरी से लव मैरिज की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा। राहुल ने बताया कि गुरुवार देर शाम भी दोनों में विवाद हो रहा था।

संजना मोबाइल पर चैटिंग कर रही थी जब उसने पत्नी से मोबाइल मांगा और पूछा की किससे बात कर रही हो, तो उसने मोबाइल देने से इनकार कर दिया। कुछ देर बाद महिला ने युवक के सिर में रोटी बनाने के पत्थर सिल्बट्टा से हमला कर दिया, जिससे युवक के सिर में चोट आई हैं। घायल युवक को कुछ देर बाद परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here