[ad_1]
रोटरी क्बल ऑफ इंदौर विनायकम, पीएनबी रिटायर्ड ऑफिसर्स और अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी फेडरेशन के संयुक्त सहयोग से स्वस्थ जीवन प्रणाली विषय पर एक टाक शो आयोजित किया गया। इस आयोजित टाक शो में जीवन में तीन गंभीर बीमारियों डायबिटीज, हार्डअटेक और कैंसर जैसे भया
.
कार्यक्रम के प्रारंभ में तीनों संस्थाओं के अध्यक्ष डॉ. बनवारीलाल जाजोदिया और पंजाब बैंक के पूर्व सहायक जनरल मैनेजर रमेश कश्यप ने संयुक्त रूप से तीनों डाक्टरों का और मार्केटिंग प्रमुख श्री पाराशर का श्रीगणेशजी के दुपट्टे और मोती की माला पहनाकर दिल से स्वागत और सम्मान कर गले लगाया।

डॉ. का सम्मान करते हुए डॉ. बनवारीलाल जाजोदिया और अन्य सदस्य।
इस मौके पर क्लब की ओर से जेएन चौधरी, रश्मि साकरे, रेखा बघेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मारवाड़ी फेडरेशन के विशिष्ठ सर्वप्रिय बंसल, राजेश थरड ने साथियों सहित उपस्थिति दर्ज कराई। पंजाब बैंक के रिटायर्ड आफिसर सुरेश पाटनी, घनश्याम लाहोटी, किरण लाहौटी, जगदीश गुप्ता सपत्नीक ठक्कर आदि उपस्थित हुए। इस मौके पर गीत-संगीत में जगदीश गुप्ता सपत्नीक ठक्कर ने गाना भी गाया।

श्री पाराशर का श्रीगणेशजी के दुपट्टे और मोती की माला पहनाकर किया सम्मान।
कोकिला बेन हास्पिटल के वरिष्ठ डॉ. मनीष लड़ाणियां को मारवाड़ी फेडरेशन की मेंबर शिप की पहल कर मारवाड़ी फेडरेशन की इंदौर शाखा के स्थापना के बाद इलाज में विशेष छूट देने हेतु भी आग्रह किया गया। हास्पिटल की ओर से सभी सम्मानीय उपस्थित वरिष्ठजन के लिए स्वादिष्ठ लंच की व्यवस्था की गई। अंत में बनवारी जाजोदिया, रमेश कश्यप ने कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी के सभी सेवाभावी डॉक्टरों और मैनेजमेंट का आभार माना।

डॉ. बनवारीलाल जाजोदिया उद्बोधन देते हुए।
[ad_2]
Source link



