Home मध्यप्रदेश Lightning fell in Seoni | सिवनी में गिरी आकाशीय बिजली: दो की...

Lightning fell in Seoni | सिवनी में गिरी आकाशीय बिजली: दो की मौत, 25 लोग घायल; खेत में मूंगफली खोदने का काम कर रहे थे – Seoni News

39
0

[ad_1]

जिले में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया। छपारा क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए।

.

जानकारी के अनुसार छपारा थाना क्षेत्र के खुर्सीपार ग्राम पंचायत अंतर्गत गाड़ाघाट गांव के एक खेत में कुछ लोग मूंगफली खोदने का काम कर रहे थे। तभी तेज हवा के साथ बारिश हुई और आसमान से बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से 25 से अधिक लोग घायल हो गए।

मृतकों में हर्रई गांव निवासी राधा पति दिलीप डहेरिया (30) और संतु पिता सुखराम यादव (35) बंडोल थाना के घोंटी गांव निवासी शामिल हैं। वही घायलों को छपारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

घायलों में लालवती भलावी, कमला कुडोपा, सरोज अड़माचे, संगीता, बसंती, गंगा, सुमंत्रा, गायत्री, सुशीला, प्रतिभा, अभिलाषा, ममता डेहरिया, राहुल डेहरिया, शांति डेहरिया, संतकुमारी राजमणि गज्जाम, सविता गज्जाम, सरस्वती डेहरिया, सीमा, दुलारी बाई, अर्चना, कन्याकुमारी, मनीषा, माया प्रियम, राधा कुडोपा और निशा घायल हैं। घायलों में अधिकतर छपारा जनपद के हरई, खुर्सीपार और जामुनपानी बंजर के निवासी हैं।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी छपारा पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी और तहसीलदार अस्पताल पहुंचे।

छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि कुछ मजदूर गाड़ाघाट ग्राम के समीप खेत मे मूंगफली उखाड़ने का काम कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस घटना में 25 लोग घायल हो गए और 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों का पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here