मध्यप्रदेश
bus and bike collision | सलकनपुर रोड़ पर बस और बाइक की टक्कर: दो की मौत, एक गंभीर हालत में अस्पताल रेफर; बुधनी के पीलीकरार का मामला – Pilikarar News

सीहोर जिले की बुदनी तहसील के सलकनपुर रोड़ पर बस और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं बस के ड्राइवर और कंडेक्टर मौके से फरार हो गए। मामला सुबह 9:30 बजे पीलीकरार पंचायत पीलीकरार में नर्सरी के स
.
काम पर जा रहे थे बाइक सवार
मौके पर उपस्थित लोगों ने तीनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों मजदूरी करने के लिए होशंगाबाद जाते हैं। आज भी तीनों वहीं जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया।
घटना से जुडे़ फोटो

Source link