Home मध्यप्रदेश Notice to those who build houses in illegal colonies | अवैध कॉलोनियों...

Notice to those who build houses in illegal colonies | अवैध कॉलोनियों में मकान बनाने वालों को भी नोटिस – Sagar News

36
0

[ad_1]

मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां बनाने वालों को तो नोटिस दिए ही जा रहे हैं, ऐसे लोग जिन्होंने इन अवैध कॉलोनियों में बिना अनुमति के मकान बनाए हैं, उन्हें भी नोटिस थमाए जा रहे हैं। मकरोनिया नगर पालिका के सीएमओ ईशांक धाकड़ ने बताया कि ऐसे

.

अब तक 130 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक 5 अवैध कॉलोनियां बनाने वालों को भी नोटिस दिए गए हैं। मंगलवार को भी आधा दर्जन अवैध कॉलोनी संचालकों को नगर पालिका नोटिस दे सकती है। इसके अलावा उन लोगों को भी नोटिस लगातार दिए जाएंगे जो यहां बिना अनुमति के मकान बनाकर रहे हैं या मकान बना लिए हैं। इन सभी से नगर पालिका से ली गई अनुमति की जानकारी मांगी है। अनुमति होने की स्थिति में ही मकान बनाने दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here