Home मध्यप्रदेश Gau rakshaks caught a container full of cattle | गो रक्षकों ने...

Gau rakshaks caught a container full of cattle | गो रक्षकों ने पकड़ा गोवंश से भरा कंटेनर: पुलिस की हिरासत में चार आरोपी, गोशाला में छोड़े जाएंगे मवेशी – shajapur (MP) News

46
0

[ad_1]

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाजापुर के यहां करेड़ी बायपास से गोवंश से भरे कंटेनर को गो रक्षकों ने पकड़ा। कंटेनर में 25 से ज्यादा गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए हैं। गौरक्षकों की शिकायत पर लालघाटी पुलिस कंटेनर को थाने पर लेकर आई।

.

कंटेनर ग्वालियर से गोवंश भरकर खलघाट की ओर जा रहा था। इसी बीच गौरक्षकों को इसकी सूचना मिली। सूचना पर गौरक्षकों ने पुलिस के साथ घेराबंदी कर इसे पकड़ा। कंटेनर के साथ पुलिस ने चार युवकों को भी राउंड अप किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

गौरक्षा समिति के संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कंटेनर में केड़े भरे हुए हैं, जिनकी संख्या 25 से 30 है। कंटेनर को लालघाटी पुलिस की सुपुर्दगी में दिया है। पुलिस से मांग है चारों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर कंटेनर को राजसात किया जाएं।

थाने से मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर में सवार चारों युवक उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। चारों युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।और इनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल में सभी गोवंश को गोशाला में छोड़ने के इंतजाम किए जा रहे हैं। और मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

देखने पर ये नजारा कुछ कुछ जबलपुर के धुआंधार से मिलता-जुलता दिखाई देता है। आमतौर पर गर्मी के दिनों में वाटर फाल बंद हो जाते हैं, लेकिन भदभदा एक मात्र ऐसा प्राकृतिक वाटर फाल है जो गर्मी के मौसम में ही शुरू होता है।

बांध से पानी रोकने का भी आदेश
एसडीएम गुप्ता ने बताया कि भदभदा पॉइंट पर लोगों का आना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा पंचम नगर बांध के अधिकारियों से भी पानी रोकने के लिए कहा गया है। बांध के गेट बंद होने के करीब एक सप्ताह बाद भदभदा पॉइंट पर पानी कम हो जाएगा और फिर लोग नहीं आएंगे। फिलहाल सुरक्षा के लिए यहां चौकीदार तैनात किए गए हैं और पुलिस गस्त भी की जा रही है। यदि कोई इसके बाद भी यहां पर नहाते हुए मिलेगा तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here