Home मध्यप्रदेश Maharashtra Sahitya Sabha to be organized in Indore from May 23 |...

Maharashtra Sahitya Sabha to be organized in Indore from May 23 | इंदौर में महाराष्ट्र साहित्य सभा का आयोजन 23 मई से: तीन दिवसीय शारदोत्सव में गूंजेगी कविताएं और भाव गीत – Indore News

46
0

[ad_1]

महाराष्ट्र साहित्य सभा के 62वें शारदोत्सव के तहत 23 मई से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के साथ ही 45 दिनों से चले आ रहे शारदोत्सव का समापन भी किया जाएगा। तीन दिवसीय शारदोत्सव में कविताएं और भाव गीत गूंजेंगे। इस मौके पर

.

शारदोत्सव कार्याध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सचिव सुनील मतकर, प्रचार प्रमुख मृगेन गदेवाडीकर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को शाम 6.30 बजे गांधी हॉल में किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध कवि संगीतकार मिलिंद जोशी द्वारा ‘असच होत ना तुला….’ में कविता और गजलों की प्रस्तुति दी जाएगी। सभा के अध्यक्ष अश्विन खरे और सचिव प्रफुल्ल कस्तूरे ने बताया कि शुक्रवार 24 मई को भावगीत और भक्ति संगीत पर आधारित नृत्यमय आयोजन ‘रामराय ते शिवराय’ की प्रस्तुति होगी। जिसमें दिग्दर्शक गौतम काले, संकल्पना रंजना ठाकुर, नृत्य निर्देशक कीर्ति साठे और निवेदन मानसी तराणेकर रहेंगे।

25 मई को शाम 6.30 बजे से विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले गुणीजनों का प्रतिष्ठित गुणीजन सत्कार कार्यक्रम होगा। आयोजन में इस वर्ष इसमें पर्यावरणविद माधव चितले, समाजसेवा मधुसुदन तपस्वी, साहित्यकार अनिल गजभिए, क्रीड़ा क्षेत्र सचिन कस्तूरे को सम्मानित किया जाएगा। सरवटे साहित्य पुरस्कार के तहत साहित्यकार डॉ. अनुराधा भागवत को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र से आए ख्यात साहित्यकार अभिनेता योगेश सोमण करेंगे। इस अवसर पर स्मारिका मालविका का विमोचन किया जाएगा। साथ ही तीन दिवसीय आयोजन के बाद 45 दिन से मनाए जा रहे शारदोत्सव का समापन होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here