[ad_1]

गुना-शिवपुरी लोकसभा 4 जून को परिणाम आने वाला है। अब लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान कई नेताओं के कई वीडियो वायरल हुए। लेकिन अब मतदान के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और पिछोर से 6 बार विधायक रह चुके केपी सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल
.
इस वीडियो में केपी सिंह अपनी क्षेत्रीय भाषा में कुछ अशोभनीय शब्द का इस्तेमाल कर देते हैं। उनके द्वारा इस्तेमाल किये गए शब्द को गाली भी कहा जाता है। इसके चलते केपी सिंह कक्काजू अब एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए है। बता दें विधानसभा चुनाव के कुछ माह पहले केपी सिंह ने अपनी क्षेत्रीय भाषा का उपयोग करते हुए महिलाओं पर टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद भाजपा ने उन पर एफआईआर करवाने के बाद ही दम लिया था और अब केपी सिंह कक्काजू का एक वीडियो फिर चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें केपी सिंह कक्काजू का वायरल हुआ वीडियो लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान का है। जहां केपी सिंह पिछोर के रेंज मार्केट क्षेत्र के लक्ष्मी मरीज गार्डन में कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव के लिए चुनावी सभा को संभोदित कर रहे थे। उस वक्त का एक वीडियो आज वायरल हुआ है। जिसमे वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि…..
जिस समय यहां कांग्रेस का कोई नाम नहीं लेता था यहां उसे समय भी कांग्रेस चुनाव जीत गई। ये पिछोर की जनता है। अब ही का करिश्मा देख लो ना घर के लोग को मार डाला और परदेसियों को सौंप दिया कहा कि #$%^&* के। पिछोर के विधानसभा के लोग क्या करें मैंने ससुर बाजपेई वाजपेई को कोई जानता नहीं था। यहां उन्हें जीता दिया था, राजमाता को हरा दिया था।
यहां अब अरविंद को हरा दिया और परदेसी को जीता दिया मैंने कहा था घर की बात घर में रखना उन्होंने घर पूरा ही मिटा दिया। तो क्या है पिछोर में बड़ी अजीब स्थिति है तो अभी भी क्या हो जाए कोई गारंटी नहीं है तो उम्मीद रखो दुनिया टिकी हुई है। अपने इन शब्दों में एक बार फिर केपी सिंह कक्काजू फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
[ad_2]
Source link



