[ad_1]
वैभव कासलीवाल. इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गांधी नगर स्थित सुमतिधाम गोधा स्टेट जिनालय में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के बाद अब भगवान सुमतिनाथजी का जन्म, ज्ञान और मोक्षकल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन के लिए पूज्य गणाचार्य 108 पुष्पदंत सागर महाराज ससंघ मंगल प्रवेश 19 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे होगा। इंदौर के पुलक मंच परिवार एवं समाजजन ने गुरुवार को महाराज ससंघ से इंदौर में वर्ष 2024 का चातुर्मास करने हेतु निवेदन करने मानपुर पहुंचे। समाजजन ने मंगल प्रवेश के लिए श्रीफल भेंट किया और आशीर्वाद का लाभ लिया।

पुष्पदंत सागर महाराज से आशीर्वाद लेते हुए।
पुलक मंच के मीडिया प्रभारी वैभव कासलीवाल ने बताया कि
[ad_2]
Source link

