मध्यप्रदेश
Narmadapuram. Fraud by showing NEFT payment message at jeweler’s shop | नर्मदापुरम। ज्वेलर्स शॉप पर NEFT भुगतान का मैसेज दिखाकर फ्रॉड: ग्राहक बनकर आए 2 युवकों ने डेढ़ लाख की सोने की चेन खरीदी – narmadapuram (hoshangabad) News

[ad_1]
नर्मदापुरम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में साहू ज्वेलर्स शॉप पर ग्राहक बनकर आएं 2 युवकों ने डेढ़ लाख रुपय की धोखाधड़ी की। युवकों ने दो तोले की चैन ख़रीदी और भुगतान NEFT से करने का मैसेज दिखाकर रफ़ू-चक्कर हो गए। कुछ देर बाद दुकानदार द्वारा बैंक खाते का बैलेंस और ट्रांजेक्शन देखा। जिसमें डेढ़ लाख रुपय का भुगतान नहीं दिखा। जिसके बाद दुकानदार ने उन दोनों फ्रॉड कर भागे युवकों को देखा। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। दुकानदार मनीष साहू ने सिवनी मालवा थाने में शिकायत की। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
टीआई उषा मरावी ने बताया ने बताया बनापुरा में फरियादी मनीष
Source link