मध्यप्रदेश
Uproar inUproar in Indore Corporation Council Indore Corporation Council | इंदौर में कांग्रेसियों से बोलीं सुमित्राताई- मैं अभी जिंदा हूं…: सभापति को किसने कहा पुराना चावल; नगर निगम के हंगामेदार सम्मेलन के टॉप मोमेंट्स… – Indore News

इंदौर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर नगर निगम के परिषद सम्मेलन का पहला पत्र हंगामेदार रहा। परिषद के नए मीटिंग हॉल का नाम लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ताई के नाम पर नहीं करने पर कांग्रेस ने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि यह महिला का अपमान है, बीजेपी वालों ने आडवाणीजी को नहीं छोड़ा, अब ताई की बारी है। सम्मेलन में पूरा घटनाक्रम ताई के सामने हुआ तो उन्होंने माइक संभाल लिया। खुद ही नाम बदलने की सच्चाई बता दी और इस दौरान भावुक भी हो गईं। इधर, परिषद में तब गहमागहमी हो गई जब कांग्रेस की एक पार्षद ने सभापति को पुराना चावल कह दिया। महापौर भड़क गए। जानिए इंदौर निगम सम्मेलन के टॉप मोमेंट्स…
1. ताई बोलीं- मेरे जिंदा रहते हुए नामकरण क्यों, मैं तो खुद
Source link