Home मध्यप्रदेश Ayodhya Ram Mandir: Dhirendra Shastri Of Bageshwar Said That Ram Is For...

Ayodhya Ram Mandir: Dhirendra Shastri Of Bageshwar Said That Ram Is For Everyone – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Ayodhya Ram Mandir: Dhirendra Shastri of Bageshwar said that Ram is for everyone

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : ANI

विस्तार


अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने-माने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी जा रहे हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने इस दिन को दीपावली से भी बड़ा दिन बताया है। 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री राम मंदिर जाने को लेकर अति उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर आज तक की समस्त सनातनियों की सबसे बड़ी विजय है। यह उत्सव दीपावली से बहुत ज्यादा खास है। निश्चित ही कोई अभागा होगा, जिसको इस दिन का इंतजार न हो।  हमको तो है, राम भक्तों को है। केवल भारतीयों को नहीं, दुनियाभर में रहने वाले भारतवंशियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। धीरेंद्र शास्त्री ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी इस दिन दीपावली मनाएं। उत्सव का उत्साह बहुत है। प्रेम अधिक होता है तो वाणी कम बोलती है, आंखें ज्यादा बोलती हैं। ठुमका लगाने को जी चाहता है। अयोध्याजी जाने को जी चाहता है।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राम सबके हैं, राम जन-जन के हैं। राम विश्व व्यापक हैं। राम विश्व के आधारभूत हैं। राम बहुत बड़े नायक हैं। राम इस देश के प्राण हैं। जिनको भी सांस और प्राण की जरूरत है, राम उनके हैं। शास्त्री ने कहा कि जातिवाद के लिए राम मंदिर नहीं हो रहा। शबरी का मंदिर बन रहा, निषादराज का भी मंदिर बन रहा है तो क्या ये जातिवाद के लिए बन रहा है? जातिवाद के लिए मंदिर नहीं है, अपितु राम भक्तों की आस्था के लिए मंदिर बन रहा है। 

बता दें कि इससे पहले बाबा बागेश्वर ने मीडिया से बातचीत में राम मंदिर पर बयानबाजी करने वाले लोगों रावण के खानदान का बताया था। उन्होंने कहा था कि अब राम मंदिर पर टिप्पणी करने वाले को अब तो सचेत हो जाना चाहिए। कोर्ट ने भी माना है कि अयोध्या में रामजी प्रकट हुए थे। अब भी अगर आपने राम को काल्पनिक बोला तो आपको नानी याद आ जाएगी। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here