Home मध्यप्रदेश Ujjain: Attempt To Capture Ancient Ganesh Temple, Bells And Utensils Thrown, Both...

Ujjain: Attempt To Capture Ancient Ganesh Temple, Bells And Utensils Thrown, Both Sides Reached Police Station – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

Ujjain: Attempt to capture ancient Ganesh temple, bells and utensils thrown, both sides reached police station

उज्जैन में मंदिर पर कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उज्जैन नगर के हजारी बाग रोड स्थित हिन्दू पंचान समिति के ऐतिहासिक गणेश मंदिर पर कुछ लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। इसमें मंदिर पर लगे समिति के बोर्ड व मंदिर की घंटी, बर्तन आदि फेंक कर पुजारी के साथ मारपीट का आरोप भी सामने आए हैं। वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने पर आवेदन सौंपा है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी है।

बता दें कि मंदिर के पुजारी थाने पहुंचे थे। जहां पर प्रत्यक्षदर्शियों ने हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन थाना प्रभारी को सौंपा व रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए मंदिर पर कब्जे का प्रयास करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर न्याय प्रदान करने की गुहार लगाई है। जबकि मंदिर पर कब्जा करने के आरोप जिन पर लगाए गए हैं, वे लोग भी थाने पहुंचे और आवेदन दिया है। मामले में पुलिस ने दोनों के आवेदन लेकर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है। इस बारे में बड़नगर के थाना प्रभारी मनीष दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। विवाद एवं झगड़ा न करने व सिविल कोर्ट में कार्रवाई की समझाइश दी गई है। दुबे ने बताया कि मंदिर की जमीन पर स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है। दूसरे पक्ष ने पुजारी पर विवाद करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। 

यह लिखा है पुजारी के आवेदन में

घटना के बारे में मंदिर पुजारी आशीष व्यास ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि हिन्दू पंचान समिति के स्वामित्व में संचालित मंदिर में विराजमान चमत्कारिक गणेश जी की नित्य सेवा, पूजा-पाठ मेरे परिवार द्वारा 50 वर्षों से भी अधिक समय से की जा रही है। गुरुवार को भी मंदिर में सुबह 11:45 बजे नित्य की पूजन पाठ कर रहा था। तभी यमलकुमार अजमेरा एवं उसका लडक़ा व रितेश अजमेरा निवासीगण सब्जी मार्केट महात्मा गांधी मार्ग बड़नगर आए। जिन्होंने मंदिर की ध्वजा उतार कर घंटी, पूजन की थाली व जल की बाल्टी उठाकर सड़क पर फेंक दी एवं मंदिर पर लगे बोर्ड की जगह स्वयं के स्वामित्व का बोर्ड लगानें का जबरन प्रयास किया। इस प्रकार मंदिर एवं शांता बावड़ी पर उक्त लोग स्वयं का कब्जा जताने लगे। इस घटना से उपस्थित दर्शनार्थी तथा राहगीर स्तब्ध रह गए। विरोध करने पर गालियां देने लगे तथा हाथापाई कर मंदिर छोडकर भाग जाने के लिए धमकाया। इसके अलावा आरोपियों ने गणपति जी की सेवा करने मंदिर आने पर टांग तोड़ देने एवं जान से मारने की धौंस देते हुए धमकाने भी लगे। ज्ञातव्य है कि उक्त हजारी बाग रोड स्थित सार्वजनिक सिद्धि विनायक गणेश मंदिर व समीप बावड़ी व जमीन पर हिन्दू पंचान समिति का कब्जा है। जहां केसरिया धर्म ध्वजा वर्षों से लहरा रही। कब्जे को लेकर पूर्व में भी विवाद गहराया था। वहीं मामला कोर्ट में भी विचाराधीन चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here