[ad_1]
मुरैना15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संपत्ति कर, समेकित कर, शिक्षा उपकर व जलकर के बकाया 7 करोड़ रुपए की वसूली शून्य पाई जाने पर निगमायुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में एआरआई राजेंद्र शर्मा सस्पेंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। एक सचिव समेत एक चौकीदार को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। मंगलवार को निगम में राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त चौहान ने पाया राजस्व विभाग के 37 कर्मचारियों को अक्टूबर में संपत्ति कर, समेकित कर, शिक्षा उपकर व जलकर की वसूली का जो लक्ष्य दिया था उसकी प्रगति शून्य है। आलम है कि कर्मचारियों ने न तो वसूली के बिल जनरेट किए और ना ही नोटिस बनाकर संबंधित लोगों को सर्व किए।
सहायक ग्रेड-3 राजेंद्र शर्मा शराब पीकर उपस्थित हुए तो उनको
[ad_2]
Source link

