Home मध्यप्रदेश Mp Elections 2023:वोट मांगने पहुंचे पूर्व Bjp विधायक व विधानसभा प्रत्याशी; लोग...

Mp Elections 2023:वोट मांगने पहुंचे पूर्व Bjp विधायक व विधानसभा प्रत्याशी; लोग लगाने लगे मुर्दाबाद के नारे – Mp Elections 2023: Former Bjp Mla Rajendra Meshram Arrived To Ask For Votes; People Started Saying Murdabad

41
0

[ad_1]

MP Elections 2023: Former BJP MLA Rajendra Meshram arrived to ask for votes; People started saying Murdabad

कथूरा गांव में वोट मांगने पहुंचे थे बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में जनता का आक्रोश नेताओं पर भारी पड़ रहा है। ताजा मामला सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र का है। जहां विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम कथूरा गांव में वोट मांगने पहुंचे थे। लेकिन वहां के लोग विधानसभा प्रत्याशी के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। अंत में BJP के नेताओं को यहां तक यह कहना पड़ा कि वोट मत देना।

दरअसल, प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम यहां के लोगों से कह रहे थे कि जीतने के बाद रोड बनवा देंगे और बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने पूर्व विधायक को कहा कि आप जब विधायक थे। उस समय कुछ किया नहीं, अब क्या करेंगे। 15 वर्षों से ज्यादा समय से आपकी ही सरकार है। लेकिन यहां के लोग बेरोजगार हैं, कंपनियों में उन्हें जॉब नहीं मिलता है, जॉब पाने के लिए एक लाख से लेकर दो लाख तक रिश्वत देनी पड़ती है।

कथूरा गांव में लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा से BJP के पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। बीते दिन वे अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के कथूरा गांव में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम पर गांव के लोग भड़क गए। लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान विधायक के समर्थकों ने लोगों से बात की। इस दौरान लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।

इसलिए लोगों में है आक्रोश

कथूरा गांव के लोगों का कहना है कि जब राजेंद्र मेश्राम विधायक थे, उस दौरान कोई विकास कार्य नहीं किया। यही वजह है कि यहां के लोग आज पढ़ लिख कर भी बेरोजगार हैं। यहां के स्थानीय लोगों को किसी भी कंपनियों में जॉब नहीं मिलता है। अब नेता जी वोट मांगने के लिए आ गए। और जीतने के बाद ये कर देंगे, वो कर देंगे इसका प्रलोभन दे रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here