[ad_1]
दीपक शर्मा.इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 3, निपानिया की सीनियर बाॅयज वाॅलीबाॅल टीम ने एस.एफ.ए. इंटर स्कूल प्रतियोगिता इंदौर में प्रथम रनरअप के रूप में स्थान निश्चित किया। इसमें विद्यालय की टीम द्वारा मारथोमा अकादमी की टीम के विरुद्ध 15-25 और 17-25 से बढ़त लेते हुए चुनौती को स्वीकार किया। इसी क्रम को जारी रख सेंट अर्नाल्ड स्कूल से 15-25 और 19-25 से आगे रहकर अपनी कामयाबी को जारी रखा। विद्यालय की वाॅलीबाॅल टीम के खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक को बधाई देते हुए सिका प्रबंधन के चेयरमैन पी. बाबूजी, प्रबंध न्यासी डाॅ. विजयलक्ष्मी आयंगर, समस्त ट्रस्टी, प्राचार्य, उपप्राचार्य ने छात्रों को कामयाबी पर बधाई दी।
[ad_2]
Source link

