Home मध्यप्रदेश Searching on saw machines and furniture mart | वन विभाग की टीम...

Searching on saw machines and furniture mart | वन विभाग की टीम ने दो मिल और एक फर्नीचर मार्ट को किया सील

34
0

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बुरहानपुर वन मंडल के तहत आने वाली दो दो आरा मशीनों और एक फर्नीचर मार्ट पर अवैध काष्ट की सूचना पर सर्चिंग की। काफी संख्या में वन अमला मौके पर पहुंचा।

मौके पर रिकॉर्ड की जांच की गई जिससे मिलान किया गया। समय अधिक होने शाम होने से 6 बजे तीनों प्रतिष्ठान भगवती सा मिल शिकारपुरा, ईश्वर सा मिल और शंकर फर्नीचर मार्ट को सील किया गया। साथ ही रिकॉर्ड को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई जारी है।

बुरहानपुर एसडीओ अजय सागर ने बताया मामले की जांच की जा जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में वनमण्डल की बुरहानपुर रेंज के अफसर, कर्मचारी मौजूद थे।

कल फिर से होगी जांच, रिकार्ड जब्त

एसडीओ ने बताया सूचना मिली थी कि रात में यहां बाहर से माल आता है। संशय की स्थिति बनने पर जांच की गई। दो सा मिल और एक फर्नीचर मार्ट को सील किया गया है। आगे की जांच जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here