Home मध्यप्रदेश Death due to heart attack in Betul court | भोपाल से पेशी...

Death due to heart attack in Betul court | भोपाल से पेशी पर आए इलेक्ट्रिशियन को सीने में उठा था दर्द; जमीनी विवाद में आया था बैतूल

42
0

[ad_1]

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल कोर्ट में पेशी पर आए भोपाल निवासी व्यक्ति की आज कोर्ट में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह एक जमीनी विवाद में कोर्ट में बयान के लिए पहुंचा था। मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक उमाकांत मिस्रा से मिली जानकारी के अनुसार, राजू पिता बलराम गायकवाड (45) वर्ष निवासी ग्राम बघोली थाना बैतूल बाजार जो भोपाल के गायत्री विहार बाग मुगलिया में रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। गुरुवार जमीनी विवाद को लेकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैतूल कोर्ट आया हुआ था। जहां उसकी एक पेशी सुबह हो चुकी थी। वहीं दूसरी पेशी लंच के बाद होने वाली थी।

इसी दौरान राजू लघुशंका के लिए कोर्ट परिसर के वाशरूम में गया था। जहां पर उसको अचानक सीने में दर्द होने लगा और वह वहीं पर बेहोश हो गया। जिसके बाद साथ आए परिजनों ने राजू को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अस्पताल चौकी द्वारा मर्ग डायरी अग्रिम जांच के लिए कोतवाली भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि उसका लंबे समय से रिश्तेदारों से जमीनी विवाद कोर्ट में चल रहा है। घटना के बाद उसके भाई अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव सुपुर्द में ले लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here