Home मध्यप्रदेश stabbed for not giving petrol | घायल जिला अस्पलात में भर्ती; पुलिस...

stabbed for not giving petrol | घायल जिला अस्पलात में भर्ती; पुलिस जांच मामले की जांच में जुटी

42
0

[ad_1]

दमोह23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शुभम असाटी ने बताया कि वह सुबह बड़ी देवी दर्शन करने के लिए जा रहा था - Dainik Bhaskar

शुभम असाटी ने बताया कि वह सुबह बड़ी देवी दर्शन करने के लिए जा रहा था

दमोह शहर के फुटेरा वार्ड रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल का नाम शुभम असाटी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुभम असाटी ने बताया कि वह सुबह बड़ी देवी दर्शन करने के लिए जा रहा था, तभी फुटेरा पाठक के पास अब्बी साहू नाम का युवक पहुंचा और उसने कहा कि मेरी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है तुम मुझे पेट्रोल दे दो।

इसके बाद शुभम ने उससे कहा कि आगे गौरीशंकर तिराहा पर जाकर वह पेट्रोल किसी से मांग ले। उसके पास इतना पेट्रोल नहीं है। इसी दौरान दो और युवक जो कि अब्बी साहू के मित्र हैं, वह पहुंचे और उन्होंने अब्बी साहू के कहने पर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

कमर से निचले हिस्से पर लगा चाकू

शुभम ने बताया कि चाकू उसके कमर से निचले हिस्से पर मारा, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस घायल का के बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here