[ad_1]
शिवपुरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सवा लाख शिवलिंग निर्माण कर भक्तों ने शिव आराधना का क्रम प्रारंभ श्रावण मास में शुरू किया जिसमें भक्तों ने मिलकर मिट्टी के शिवलिंग तैयार किया और उनकी आराधना में जुटे रहे। दरअसल इस बार दो महीने लगातार शिव की आराधना हुई क्योंकि दो श्रावण मास थे और भक्तों को भगवान शिव की आराधना का पूरा एक माह अतिरिक्त मिलाl यही वजह है कि सामूहिक रूप से भक्तों ने मिलकर शिव आराधना की ओर सवा लाख शिवलिंग निर्माण कर भक्त मंडल समूह ने नई गतिविधि को सीखा। इस अवसर पर आयोजन स्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई और भगवान बम भोले के जय कारे लगाए।
[ad_2]
Source link



