[ad_1]
बैतूल34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खेलते-खेलते जहरीली खाद खा लेने से ढाई साल के एक मासूम की तबीयत बिगड़ गई। उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना भैंसदेही इलाके की है।
भैंसदेही के गौली ढाना में रहने वाले दीनू मास्कोले के ढाई साल के पुत्र देवांश ने आज घर में खेलते-खेलते आंगन में एक बाल्टी में रखा खाद खा लिया। बताया जा रहा है कि परिजन खेत की फसल में छिड़काव के लिए सुखी खाद लेकर जा रहे थे। यह खाद एक बाल्टी में रखी हुई थी। शक्कर की तरह दिखने वाली इस खाद को पास ही खेल रहे देवांश ने मीठा समझकर खा लिया। खासी तादाद में खाद खा लेने से उसकी हालत बिगड़ने लगी।
बालक को उल्टी और बेहोशी छाने की शिकायत के बाद बालक की मां सुशीला उसे लेकर भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां बालक का प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने बालक का परीक्षण किया है। बालक को एनआईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।बालक के पेट से जहरीला तत्व निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि बालक का पिता दीनू केरल में मजदूरी के लिए गया हुआ है।

[ad_2]
Source link



