Home मध्यप्रदेश शादी कार्यक्रम में भोजन करके नदी पर गए थे, मौत के कारण...

शादी कार्यक्रम में भोजन करके नदी पर गए थे, मौत के कारण अज्ञात | Went to the river after having food in the wedding program, cause of death unknown

41
0

[ad_1]

खंडवा (रोशनी)4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मेहसासुर नदी सेमलिया में मिले पति-पत्नी के शव। - Dainik Bhaskar

मेहसासुर नदी सेमलिया में मिले पति-पत्नी के शव।

खंडवा में रोशनी चौकी क्षेत्र में पति-पत्नी के शव संदिग्ध हालात में मिले है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, रोशनी चौकी के अंतर्गत ग्राम सेमलिया निवासी मोतीराम पिता सुखराम (55) और उनकी पत्नी रामकली (50) शुक्रवार शाम 4 बजे गांव में हुए शादी कार्यक्रम भोजन करके नदी पर चले गए। दोनों गांव से 4 किलोमीटर दूर नदी पर मछली पकड़ने गए थे।

पति-पत्नी जब शाम 7 बजे तक घर नहीं लौटे और उनका पालतू कुत्ता घर आ गया। इस पर उनके बच्चों को अचंभा महसूस हुआ कि कुत्ता आ गया लेकिन उनके माता-पिता नहीं आए। तब वे उन्हें ढूढ़ने के लिए नदी की तरफ गए। जहां देखा तो मोतीराम नदी किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। वही रामकली बाई बीच नदी में पानी में पड़ी थी। बच्चों ने गांव में सूचना दी तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर फॉरेंसिक टीम से जांच कराई। दोनों के शव रात 2 बजे रोशनी अस्पताल ले गए। शनिवार को खालवा अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। चौकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी का कहना है कि, मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गए है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here