Home मध्यप्रदेश पिपरिया खाती में गन्ने के खेत में मिला शव, कपड़े से हुई...

पिपरिया खाती में गन्ने के खेत में मिला शव, कपड़े से हुई पहचान, पुलिस कर रही मामले की जांच | Dead body found in sugarcane field in Pipariya Khati, identified by clothes, police is probing the matter

37
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चांद थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरियाखाती में 3 दिनों से गायब हुए युवक का संदेहास्पद स्थिति में यहां गन्ने के खेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही चांद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाते हुए शव का पोस्टमार्डम कराया और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त 29 वर्षीय गोलू महासिंग युवनाती के रूप में हुई है जिसकी पहचान उसके कपड़ों सें परिजनों ने की है।

पुलिस के मुताबिक युवक मजदूरी कर अपने परिवार जनों का पेट पालता था, ऐसे में शुक्रवार की शाम को वह काम से लौटने के बाद खेत तरफ गया था तथा देर तक वापस नहीं आया ऐसे में उसकी तलाश जारी थी, आज अचानक उसका शव यहां एक गन्ने के खेत में मिला जिससे हड़कंप मच गया।

पुलिस कर रही पूछताछ

सारे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है, कि आखिरकार युवक की मौत कैसे हुई है। पुलिस उसके परिजनों के अलावा उन लोगों से पूछताछ कर रही है जो उसके संपर्क में थे, फिलहाल जांच के बाद ही यह बात सामने आ सकेगी कि महासिंग की मौत कैसे हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here