Home मध्यप्रदेश Chhatarpur:पत्नी की विरह में पति ने खाया जहर, बोला- बीवी बिना बताए...

Chhatarpur:पत्नी की विरह में पति ने खाया जहर, बोला- बीवी बिना बताए बच्चे को लेकर मायके चली गई थी – Chhatarpur Husband Ate Poison In Chhatarpur In Memory Of His Wife

38
0

[ad_1]

पत्नी की वियोग में पति ने खाया जहर

पत्नी की वियोग में पति ने खाया जहर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छतरपुर जिले में पत्नी वियोग में पति द्वारा जहर खाकर जाना देने के प्रयास का मामला सामने आया है, जिसे परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मामला छतरपुर शहर के सटई रोड सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले शिवचरण साहू (25) पिता मथुरा प्रसाद साहू का विवाह चार साल पहले खजुराहो की सोनाली साहू से हुआ था। इनका एक साल का एक बेटा भी है, जिसे लेकर सोनाली मायके चली गई थी। शिवचरण बताता है कि उसकी पत्नी उसे बिना बताए बच्चे को लेकर मायके चली गई, जिसके वियोग ने उसने घर में रखी चूहामार दवाई खा ली। हालत बिगड़ी तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर भागे।

‘पत्नी को बहुत प्यार करता हूं’

शिवचरण का कहना है, मैं अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता हूं। वह हर बार मायके चली जाती है और बड़ी मुश्किल से वापस आती है। मेरे ससुराल यानी उसके परिवार वाले माता-पिता उसे भड़काते हैं और वह वैसा ही करती है, जैसा वे कहते हैं। जबकि मैं चाहता हूं कि वह मायके न जाए और अगर जाना भी है तो हमें बताकर जाए। इस बार वह गई और आने से मना कर रही थी, उसे उसके परिवार वाले भड़का रहे थे।

शिवचरण की बहन ने क्या बताया…

शिवचरण की बहन सविता बताती है, भाभी-भैया में हल्की-फुल्की कहासुनी हुई थी। भाभी ने अपने पिता को फोन कर बुला लिया और उनके साथ मायके चली गई। उस समय भैया भी घर पर नहीं थे। इस तरह भाभी का बिना पूछे और बिना बताए जाना भैया को अच्छा नहीं लगा और वे टेंशन में आ गए। उन्होंने घर में रखा चूहामार दवा/जहर खा लिया। आनन- फानन में हम लोग जिला अस्पताल लेकर आए हैं।

सविता बताती है, भैया के ससुर भाभी को जबरन अपने साथ ले गए। वह हर बार ऐसा करती हैं, कुछ भी हुआ और मायके चली जाती हैं, फिर बड़ी मुश्किल में आती हैं। भैया की अनुपस्थित में उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। जब भैया आ जाते तो चली जातीं। हमने भाभी को फोन लगाया तो उनके पापा ने बात की और भैया के जहर खाने का मामला उन्हें बताया। उन्हें और भाभी को कोई असर नहीं हुआ, वह देखने तक नहीं आए। अगर भैया को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी भाभी और उसके पिता की होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here