Home अजब गजब दिल्ली-गुड़गांव से आगे निकला ये गांव! लग्‍जरी विला के लिए बना पहली...

दिल्ली-गुड़गांव से आगे निकला ये गांव! लग्‍जरी विला के लिए बना पहली पसंद assagao village of goa is becoming property hotspot for luxury villas prices are increasing than gurugram

34
0

[ad_1]

Last Updated:

New property Hotspot for luxury Villas: मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट बताती है कि गोवा अब देश का तेजी से उभरता रियल एस्टेट हॉटस्पॉट बन गया है. यहां हर साल प्रॉपर्टी की कीमतों में करीब 66.3% की बढ़त देखी गई है. जबक‍ि …और पढ़ें

दिल्ली-गुड़गांव से आगे निकला ये गांव! लग्‍जरी विला के लिए बना पहली पसंदगोवा के इस गांव में विला खरीद रहे लोग.

हाइलाइट्स

  • गोवा का आसगाव गांव बना नया रियल एस्टेट हॉटस्पॉट.
  • प्रॉपर्टी की कीमतों में गोवा में 66.3% की बढ़त देखी गई.
  • दिल्ली-एनसीआर के लोग गोवा के लग्जरी विला के दीवाने हो रहे हैं.
Luxury Villas in Goa’s Assagao village: दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी के मामले में गुड़गांव शहर नंबर एक पर है. यहां के सुपर लग्जरी फ्लैट्स और विला की डिमांड सेलिब्रिटी, अमीर निवेशकों और विदेशी खरीदारों तक में है.हालांकि गुड़गांव से कई सौ किलोमीटर दूर का एक गांव अब प्रॉपर्टी का नया हब बनता जा रहा है.दिल्ली-एनसीआर के लोग भी यहां के शानदार लग्जरी विला के दीवाने हो रहे हैं और प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं.

लक्जरी रियल एस्टेट का यह नया हॉटस्पॉट है गोवा का हरा भरा और शांत गांव आसगाव. गोवा अब सिर्फ छुट्टियां मनाने की जगह नहीं रह गया है, बल्कि अब ये भारत के सबसे तेजी से उभरते रियल एस्टेट हब में से एक बनता जा रहा है. खासकर उत्तर गोवा का शांत, हरा-भरा गांव आसगाव आज समझदार निवेशकों और लक्जरी घर के चाहने वालों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. यहां पुराने गोवा की सुंदरता और सुकून, आज की आधुनिक जीवनशैली से मिलकर खरीदारों को लाजवाब अनुभव दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें 

मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट बताती है कि गोवा अब देश का तेजी से उभरता रियल एस्टेट हॉटस्पॉट बन गया है. यहां हर साल प्रॉपर्टी की कीमतों में करीब 66.3% की बढ़त देखी गई है. जबकि हाई सेलिंग प्रॉपटी के लिए पसंदीदा शहर बन चुके गुरुग्राम की बात करें तो यहां पिछले दो सालों में प्रॉपर्टी के दाम में 67 फीसदी का उछाल देखा गया है.

गोवा के अंजुना और वागाटोर जैसी चहल-पहल वाली जगहों के पास बसे आसगाव जैसे इलाके, जहां घरों की संख्या सीमित है लेकिन मांग बहुत ज़्यादा है, अब निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर बन चुके हैं. इसकी खूबसूरती का कारण इसका शांत वातावरण और लोकेशन दोनों हैं क्योंकि यह गोवा के सबसे सुंदर बीचों के पास है.

कॉन्शिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर राजेश जैन कहते हैं कि इसमें कोई हैरानी नहीं कि आज आसगाव लक्जरी विला की सबसे पसंदीदा जगह बन चुका है.आज की पीढ़ी जैसे शहरी प्रोफेशनल्स, क्रिएटिव लोग और युवा उद्यमी – अब सिर्फ छुट्टियों के लिए नहीं, बल्कि एक सुकून भरी, खूबसूरत और प्राइवेट ज़िंदगी के लिए ऐसे ठिकानों की तलाश में हैं और आसगाव उन्हें सब कुछ देता है जैसे कि सुंदरता, गुणवत्ता और शांति.

ये भी पढ़ें 

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें

homebusiness

दिल्ली-गुड़गांव से आगे निकला ये गांव! लग्‍जरी विला के लिए बना पहली पसंद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here