Home मध्यप्रदेश Students of Industrial Training Institute could not give exam, uproar | ग्वालियर...

Students of Industrial Training Institute could not give exam, uproar | ग्वालियर में ITI के छात्र नहीं दे सके परीक्षा: सर्वर ठप होने के चलते कैंसिल करना पड़ा एग्जाम, विद्यार्थियों ने किया जमकर हंगामा – Gwalior News

38
0

[ad_1]

परीक्षा नहीं होने पर हंगामा करते छात्र

गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ग्वालियर में सोमवार सुबह की शिफ्ट में होने वाला पेपर सर्वर ठप होने की वजह से नहीं हो सका। परीक्षा में देरी को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया।

.

इस पर प्राचार्य महेश आर्य ने एमपीसीवीटी भोपाल के अधिकारियों से बात की। जिस पर उन्होंने परीक्षा कराने वाली संबंधित एजेंसी से बात करने का आश्वासन छात्रों को दिया।

परीक्षा नहीं होने से छात्र बहुत देर तक हंगामा करते रहे। बाद में उनको बताया गया कि सोमवार को होने वाला पेपर कैंसिल कर दिया है। इस पर छात्रों का कहना था कि छात्र पूरे संभाग के कई जिलों से आए थे परीक्षा कराने वालों को इसको देखते हुए आज ही उनका पेपर कराना था।

सुबह सर्वर नहीं चलने पर प्राचार्य ने भोपाल में एमपीसीवीटी के अधिकारी आरके आस्टिन से चर्चा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि परेशानी कुछ देर में दूर हो जाएगी। लेकिन, पहले उनका सुबह का पेपर और फिर दोपहर का पेपर कैंसिल कर दिया गया।

12 बजे की शिफ्ट में भी ठप रहा सर्वर सोमवार सुबह की शिफ्ट की परीक्षा नहीं होने पर बताया गया था कि दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन सर्वर दोपहर में भी सही नहीं हुआ।

जिस कारण दोपहर 12:00 बजे की शिफ्ट में भी सर्वर नहीं आने के कारण परीक्षार्थी बाहर बैठे हुए परेशान होते रहे। जिस कारण ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न जिलों से आए छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

छात्रों ने किया हंगामा, लगाए आरोप परीक्षा नहीं होने और उसके बाद अचानक से परीक्षा कैंसिल करने की घोषणा से ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने हंगामा खड़ा दिया। छात्रों का आरोप था कि गवर्नमेंट आईटीआई ग्वालियर में खस्ता हाल व्यवस्थाओं के बावजूद परीक्षा सेंटर क्यों बनाया गया है।

परीक्षार्थियों की मांग थी कि वह बाहर से परीक्षा देने आए हैं। संस्थान को परीक्षा आज ही करानी चाहिए थी। तनाव को देखते हुए पुलिस भी पहुंच गई थी, लेकिन बाद में स्थिति नियंत्रण रही।

सर्वर नहीं आने से नहीं हो पाई परीक्षा इस मामले में आईटीआई के प्राचार्य महेश आर्य ने बताया कि सर्वर ठप होने से सुबह और दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा नहीं हो सकी थी। जिस कारण परीक्षार्थियों में नाराजगी थी। पर बाद में उनको समझा लिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here