Home मध्यप्रदेश Dewas- Big fraud in bank note press- someone else gave the exam...

Dewas- Big fraud in bank note press- someone else gave the exam and someone else was doing the job, secret revealed after 3 years | परीक्षा किसी ने दी, कोई और कर रहा था नौकरी: देवास के बैंक नोट प्रेस में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा; 3 साल बाद खुला राज – Dewas News

37
0

[ad_1]

देवास की हाई सिक्योरिटी संस्था बैंक नोट प्रेस में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। साल 2021 में आईबीपीएस की परीक्षा देने वाले दीपक कुमार की जगह पिछले तीन सालों से सरवन कुमार नाम का युवक बीएनपी में नौकरी कर रहा था।

.

इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब बीएनपी के महाप्रबंधक ने शनिवार को स्वयं बीएनपी थाने में इस मामले में शिकायती आवेदन दिया। थाना बीएनपी टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है।

फर्जी तरीके से काम कर रहा था युवक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों और पहचान के जरिए बैंक नोट प्रेस जैसी सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण संस्था में प्रवेश किया। तीन सालों तक वह सरकारी वेतन और सुविधाओं का लाभ उठाता रहा।

युवक 2021 में भर्ती हुआ था और तब से फर्जी तरीके से जूनियर टेक्नीशियन के पद पर नौकरी कर रहा था। इस पूरे मामले में अब विस्तृत जांच की जाएगी। यह घटनाक्रम मुंबई का होने से पूरी जांच वहीं से होगी। देवास में जीरो पर अपराध दर्ज करके मुंबई भेजा जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here