Home मध्यप्रदेश TI line attached on complaint of Ratlam Press Club | रतलाम प्रेस...

TI line attached on complaint of Ratlam Press Club | रतलाम प्रेस क्लब की शिकायत पर नामली टीआई लाइन अटैच: पत्रकार पर बिना जांच केस दर्ज की FIR; एसपी ने की कार्रवाई – Ratlam News

40
0

[ad_1]

रतलाम एसपी अमित कुमार ने नामली थाना प्रभारी पाती राम डावरे को लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी ने पत्रकार दिव्य राजसिंह पर बिना जांच के केस दर्ज किया था। प्रेस क्लब की शिकायत पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।

.

मामले में प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी और सचिव यश शर्मा ने पत्रकारों के साथ एसपी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकार दिव्यराज सिंह ने 13 जुलाई को नामली के सोनगरा ढाबे पर बासी भोजन की शिकायत कलेक्टर से की थी। खाद्य विभाग ने जांच कर सैंपल लिए थे।

पांच दिन बाद ढाबे के कर्मचारी ने पत्रकार पर गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई, जिसे थाना प्रभारी ने बिना जांच और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए दर्ज कर लिया। एसपी की कार्रवाई के बाद पत्रकार की शिकायत पर ढाबा संचालक अजयपाल सिंह, कर्मचारी देवीलाल धाकड़ और अर्जुन सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

पत्रकार ने आरोप लगाया है कि बिल मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। फूड पॉइजनिंग के कारण उन्हें जिला अस्पताल में इलाज कराना पड़ा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here