Home मध्यप्रदेश 82 crore devotees worshiped the earthen Shivling | 82 करोड़ श्रद्धालुओं ने...

82 crore devotees worshiped the earthen Shivling | 82 करोड़ श्रद्धालुओं ने की पार्थिव शिवलिंग की पूजा: सावन शिवरात्रि पर कुबेरेश्वर धाम से ऑनलाइन पूजा के नए रिकॉर्ड का दावा – Sehore News

34
0

[ad_1]

कुबेरेश्वर धाम से पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में सावन की शिवरात्रि पर विशेष ऑनलाइन पूजा का आयोजन किया गया। विट्ठलेश सेवा समिति के सीहोर के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित ने दावा किया कि इस वर्ष 82 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने घर बैठे पार्थिव शिवलिंग

.

कुबेरेश्वर धाम से हुआ ऑनलाइन पूजा का प्रसारण

मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि आयाेजन को लेकर बुधवार को सुबह से ही देशभर में पूजन सामग्री की दुकानें सजी रहीं। शाम 7 बजे से बारह ज्योतिर्लिंग के केंद्र कुबेरेश्वर धाम से ऑनलाइन पूजा का प्रसारण शुरू हुआ।

पंडित मिश्रा द्वारा की गई पूजा का लाइव टेलीकास्ट विश्वभर में किया गया।

पंडित मिश्रा द्वारा की गई पूजा का लाइव टेलीकास्ट विश्वभर में किया गया।

82 करोड़ श्रद्धालुओं ने की पूजा

पंडित मिश्रा द्वारा की गई पूजा का लाइव टेलीकास्ट विश्वभर में किया गया। इस वर्ष 82 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने घर बैठे पार्थिव शिवलिंग की पूजा की। यह पिछले वर्ष के 73 करोड़ के आंकड़े से 9 करोड़ अधिक है।

जयकारों के बीच एक घंटे चली उपासना

इस दौरान धाम में मंदिर से गूंजते ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने एक घंटे तक विधिवत शिव की उपासना की गई।

जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने एक घंटे तक विधिवत शिव की उपासना की

जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने एक घंटे तक विधिवत शिव की उपासना की

पंडित मिश्रा बोले- रुद्राभिषेक से सुख-शांति की प्राप्ति होती है

पंडित मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष की शिवरात्रि का विशेष महत्व है क्योंकि माता पार्वती और मां गंगा दोनों भगवान शिव के चरणों में हैं। उन्होंने कहा कि घर में पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक करने से सुख-शांति और वैभव की प्राप्ति होती है। सामूहिक पूजा से तत्काल फल मिलता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here