Home मध्यप्रदेश Nurse beaten up in Maihar Civil Hospital | मैहर सिविल अस्पताल में...

Nurse beaten up in Maihar Civil Hospital | मैहर सिविल अस्पताल में नर्स से मारपीट: ओपीडी के रास्ते में मरीज को लिटाने को लेकर हुआ था विवाद, थाने में केस दर्ज – Maihar News

37
0

[ad_1]

मैहर सिविल अस्पताल में मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास मरीज के परिजनों ने नर्स के साथ मारपीट कर दी। नर्स पूजा मिश्रा ने दो महिलाओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

.

घटना के समय शांति चौधरी (55 वर्ष) अपने बेटे शनि चौधरी (25 वर्ष) को उल्टी-दस्त के इलाज के लिए अस्पताल लाई थीं। शांति ने ओपीडी में बेड नहीं मिलने पर बेटे को जमीन पर रास्ते में लिटा दिया।इस बीच नर्स पूजा मिश्रा आईं। उन्होंने शांति से कहा- नई बिल्डिंग में बेड खाली है। वहां मरीज को लिटा दो। इस पर शांति चौधरी और उनके साथ आई बतानी कपाड़िया (40 वर्ष) भड़क गईं। उन्होंने नर्स से अभद्रता शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों महिलाओं ने नर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस घटना में नर्स पूजा के चेहरे पर चोटें आईं।

सूचना मिलने पर अस्पताल प्रभारी आरएन पांडे और मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। शाम 6 बजे नर्स पूजा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी के अनुसार, पूजा मिश्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी महिलाओं की तलाश जारी है। इस घटना के बाद अस्पताल के अन्य नर्सिंग स्टाफ ने भी सुरक्षा की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here