Home मध्यप्रदेश Flory mixer collided with the pole, the pole fell on the road...

Flory mixer collided with the pole, the pole fell on the road | खंभे से टकराया फ्लोरी मिक्सर, सड़क पर गिरा पोल: करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचा युवक, राजगढ़ के खिलचीपुर में हादसा – rajgarh (MP) News

36
0

[ad_1]

.

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सोमवार शाम 5:30 बजे फलोदी लाज के पास एक फ्लोरी मिक्सर वाहन सड़क पर खड़े बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सीमेंट का भारी खंभा टूटकर बीच सड़क पर गिर गया। उस वक्त सड़क पर काफी लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया।

प्रत्यक्षदर्शी विशाल के मुताबिक खंभा गिरते ही बिजली के तारों में करंट दौड़ गया और चिंगारियां फैलने लगीं। सड़क पर मौजूद एक व्यक्ति तारों के संपर्क में आने से बाल-बाल बचा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग ने सप्लाई बंद कर दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सिटी पोर्शन रोड के निर्माण के बाद भी कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे सड़क के बीच में खड़े हैं। ऐसे खंभे हर समय हादसे की आशंका बने रहते हैं। खंभा गिरने के कारण बस स्टैंड से झालावाड़ नाके की ओर आने-जाने वाले लोगों को भी असुविधा हुई। लोगों ने प्रशासन से ऐसे खतरनाक खंभों को हटाने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here