Home मध्यप्रदेश 6.50 lakh stolen from Fortuner in Bhind | भिंड में फॉरच्यूनर से...

6.50 lakh stolen from Fortuner in Bhind | भिंड में फॉरच्यूनर से 6.50 लाख की चोरी: तेल व्यापारी से लड़की बोली- कार का टायर पंचर है, टायर बदलते समय नकदी गायब – Bhind News

37
0

[ad_1]

फॉरच्यूनर कार से नकदी हुई चोरी।

भिंड में सरसों के तेल व्यापारी की फॉरच्यूनर कार से 6.5 लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है, जब व्यापारी रास्ते में टायर पंचर होने पर रुककर उसे बदल रहे थे। तभी किसी ने कार से रुपए से भरी पॉलीथिन चुरा ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ

.

थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि फूप कस्बे के भदाकुर रोड निवासी राहुल तोमर सरसों के तेल के व्यापारी हैं। शुक्रवार को वह उधारी की रकम वसूलने भिंड आए थे। शाम करीब 5 बजे वे पुरानी गल्ला मंडी से लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें सड़क पर दस और बीस के नोट बिखरे हुए दिखे, जिन्हें देखकर वे आगे बढ़ गए।

कुछ ही दूरी पर उन्होंने गाड़ी रोकी, तभी पीछे से एक युवती आई और बताया कि गाड़ी का टायर पंचर है। व्यापारी ने जांच की तो टायर की हवा निकली हुई थी। इसके बाद उन्होंने स्टेपनी निकालकर टायर बदला और पास की एक दुकान पर पंचर जुड़वाया।

इसी दौरान किसी ने कार के भीतर पिछली सीट पर रखी पॉलीथिन से 6.5 लाख रुपए निकाल लिए। व्यापारी को इस बात का पता तब चला जब वह इटावा रोड स्थित इंदिरा गांधी चौराहे के पास पहुंचे। पॉलीथिन गायब देखकर उन्होंने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने रात करीब 9:30 बजे अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जांच जारी है।

इस टायर की दुकान पर पंचर जुड़वाया था। पुलिस मामले में जांच करती हुई।

इस टायर की दुकान पर पंचर जुड़वाया था। पुलिस मामले में जांच करती हुई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here