Home मध्यप्रदेश Police constable beats vegetable vendor in Sehore, investigation ordered after video goes...

Police constable beats vegetable vendor in Sehore, investigation ordered after video goes viral | सीहोर में कॉन्स्टेबल ने सब्जी वाले से अभद्रता की: लोग VIDEO बनाने लगे तो भाग गया; शराब के लिए रुपए नहीं देने से नाराज था – Sehore News

41
0

[ad_1]

सीहोर के मंडी क्षेत्र में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने सब्जी विक्रेता से अभद्रता कर दी। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। आरोप है कि पुरुषोत्तम कुशवाह मंदिर के पास सब्जी बेच रहे विक्रेता से कॉन्स्टेबल ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे।

.

जब विक्रेता ने गरीबी का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया, तो कॉन्स्टेबल ने उसके साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे, जब कॉन्स्टेबल को इसकी भनक लगी तो वह मौके से भाग गया।

एएसपी सुनीता रावत ने बताया कि कॉन्स्टेबल की पहचान ब्रह्मलाल धुर्वे के रूप में हुई है। वह किसी थाने में पदस्थ नहीं है, बल्कि रक्षित केंद्र में तैनात है। ब्रह्मलाल के खिलाफ पहले भी गैरहाजिरी और अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें उसे पूर्व में दंडित भी किया गया है।

फिलहाल मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। जांच के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जैसे ही पुलिसकर्मी को लगा कि लोग वीडियो बना रहे हैं, वह भाग गया।

जैसे ही पुलिसकर्मी को लगा कि लोग वीडियो बना रहे हैं, वह भाग गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here