Home मध्यप्रदेश The rain affected the planting of farmers in Umaria | बारिश से...

The rain affected the planting of farmers in Umaria | बारिश से उमरिया में किसानों की रोपाई प्रभावित: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के तीन गेट खोले, पिछले साल से तीन गुना अधिक पानी गिरा – Umaria News

40
0

[ad_1]

उमरिया जिले में इस साल असामान्य बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 16 जुलाई तक कुल 607.1 मिमी (23.90 इंच) बारिश हो चुकी है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई 151 मिमी (5.94 इंच) बारिश से तीन गुना से अधिक है।

.

लगातार बारिश के कारण संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र को तीन गेट खोलना पड़े हैं। केंद्र के अधिकारी मनोज त्रिपाठी के अनुसार, पानी की आवक के कारण यह कदम उठाया गया है। गेट नंबर 3 और 4 को डेढ़-डेढ़ मीटर तथा गेट नंबर 2 को आधा मीटर खोला गया है।

किसानों की रोपाई हो रही प्रभावित

बारिश ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों की रोपाई को प्रभावित किया है। खेतों में जलभराव की स्थिति है और मजदूर रोपाई के लिए खेतों में नहीं जा पा रहे हैं।

कहां कितना पानी गिरा

पिछले 24 घंटों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई वर्षा इस प्रकार दर्ज की गई। बांधवगढ़ में 1.22 इंच, चंदिया में 0.50 इंच, करकेली में 1.18 इंच, बिलासपुर में 0.45 इंच, पाली में 0.29 इंच तथा नौरोजाबाद में 0.17 इंच बारिश हुई।

1 जून से अब तक सबसे अधिक वर्षा चंदिया में 29.10 इंच और बिलासपुर में 28.76 इंच दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 47.87 इंच निर्धारित है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here