Home मध्यप्रदेश The case of slapping the collector caught fire | वकील बोला-कलेक्टर ने...

The case of slapping the collector caught fire | वकील बोला-कलेक्टर ने अपराधियों की तरह बर्ताव किया, कार्रवाई हो: भिंड में छात्र को थप्पड़ मारने का मामला; स्टूडेंट ने कलेक्टर की शिकायत की – Bhind News

39
0

[ad_1]

छात्र ने कलेक्टर की लिखित शिकायत थाने में की है।

भिंड कलेक्टर के खिलाफ एक स्टूडेंट ने लिखित शिकायत की है। यह वही स्टूडेंट है जिसे कलेक्टर ने थप्पड़ मारा था। छात्र के वकील ने कहा कलेक्टर ने अपराधियों की तरह बर्ताव किया है, कार्रवाई होनी चाहिए। कोई भी आईपीएस हो या आईएएस, कानून हाथ में लेता है तो अपराध

.

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा का छात्रा को चांटा मारने का वीडियो शनिवार को सामने आया था। मामला 1 अप्रैल का है। जब पेपर देने आए छात्र पर नकल के मामले में कलेक्टर ने आकर सीधा मारना शुरू कर दिया था।

वकील बोला- बिना सुने छात्र को मारा, कार्रवाई हो रविवार की दोपहर छात्र रोहित राठौर वकील नरेंद्र चौधरी के सा​थ मेहगांव थाने पहुंचा। यहां छात्र द्वारा थाना प्रभारी महेश शर्मा को लिखित आवेदन दिया। इसमें पूरी घटना का उल्लेख करते हुए एफआईआर की मांग की।

एडवोकेट नरेंद्र चौधरी का कहना है कि हमारे पक्षकार छात्र रोहित ​राठौर की बात सुने बगैर ही कलेक्टर द्वारा मारपीट की। भिंड कलेक्टर ने अपराधियों की तरह कृत्य किया है। अपराध किया है। कोई भी आईपीएस हो या आईएएस हो। कानून हाथ में लेता है तो अपराध दर्ज होना चाहिए। छात्र की लड़ाई लड़ी जाएगी।

छात्र रोहित राठौर का कहना है कि मैं कोई नकल में संलिप्त नहीं ​था। मेरे खिलाफ झूठा नकल का केस बनाया गया। वकील के माध्यम से कानूनी कार्रवाई की है।

इस पूरे मामले में मेहगांव ​थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि

QuoteImage

छात्र की ओर से कलेक्टर के खिलाफ आवेदन दिया गया है। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के मार्गदर्शन में आगे जांच होगी।

QuoteImage

पूरी घटना जानने के लिए यह खबर पढ़ें

पेपर बाहर भेजने पर कलेक्टर ने छात्र को थप्पड़ मारे

​​​​मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने परीक्षार्थी को थप्पड़ मारे थे, इसके दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। घटना 1 अप्रैल 2025 की बताई जा रही है, जब स्नातक परीक्षाओं के दौरान नकल की शिकायतों पर कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल कॉलेज, लाड़मपुरा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया था। वीडियो शनिवार रात वायरल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here