Home मध्यप्रदेश A woman was cheated of Rs 3.28 lakh in the name of...

A woman was cheated of Rs 3.28 lakh in the name of a startup, case filed against three | ठगी का मामला: स्टार्टअप के नाम पर महिला से 3.28 लाख की ठगी, तीन पर केस – Bhopal News

41
0

[ad_1]

स्टार्टअप के नाम पर 40 साल की महिला से 3.28 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों में महिला की सहकर्मी पूर्णिमा पटेल, उसका पति रवि कुमार पटेल और फहरीन खान शामिल हैं। आरोपियों ने महिला को अच्छे मुनाफे और वर्चुअल ऑफिस का झांसा देकर भरोसे में

.

शुरुआत में महिला से 1.50 लाख रुपए लिए गए, फिर 80 हजार और बाद में 98 हजार रुपए और वसूले गए। कुछ समय बाद महिला को शंका हुई और उसने खुद जांच शुरू की। पता चला कि यह स्टार्टअप फर्जी है और इसमें लोगों को जोड़ने पर कमीशन दिया जाता है। जब पीड़िता ने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।

आखिरकार 8 जुलाई को महिला ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने पूर्णिमा पटेल, रवि कुमार पटेल और फहरीन खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों एक संगठित ठगी गिरोह से जुड़े हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here