Home मध्यप्रदेश Rules are ignored in MP Environment Impact Assessment Authority | मप्र एनवायरोमेंट...

Rules are ignored in MP Environment Impact Assessment Authority | मप्र एनवायरोमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी में नियम ताक पर रखे: IAS महेश्वरी के खिलाफ कार्मिक मंत्रालय में शिकायत, विजिलेंस डिवीजन करेगा जांच – Bhopal News

39
0

[ad_1]

पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन के मामले में प्रदेश की 2013 बैच के आईएएस अधिकारी आर. उमा महेश्वरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मप्र स्टेट एनवायरोमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी के क्षेत्राधिकार का हनन कर मनमाने ढंग से एकतरफा निर्णय लेने के मामले में केंद्री

.

राजधानी कि इस्लामी गेट शाहजहांनाबाद निवासी राशिद खान द्वारा की गई शिकायत पर डीओपीटी ने संज्ञान लेकर मामला एडमिनिस्ट्रेटिव विजिलेंस डिवीजन को सौंप दिया है। जांच के दायरे में पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी और एप्को के कार्यपालिक निदेशक रहे श्रीमन शुक्ला भी आ सकते हैं।

शिकायत के मुताबिक महेश्वरी ने 28 मार्च से 21 अप्रैल तक अथॉरिटी की बैठक नहीं होने दी। अकेले ही कई निर्णय ले लिए।

कोई सूचना नहीं मिली सिया से जुड़े विवाद के मामले में अपने उच्च अधिकारियों को बता चुकी हूं। डीओपीटी से अभी तक मुझे कोई नोटिस या सूचना नहीं मिली है। जब मिलेगा तो जबाव दूंगी। – आर उमा महेश्वरी, डायरेक्टर, एनवायरोमेंट प्लानिंग एंड कोर्डिनेशन आर्गनाइजेशन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here