Home मध्यप्रदेश Fake eunuch’s head shaved while sitting in the middle of the road...

Fake eunuch’s head shaved while sitting in the middle of the road | बीच सड़क पर बैठाकर नकली किन्नर का मुंडन: असली किन्नरों को देखकर भागे 7 किन्नर; ढोलक बजाते घूम रहे थे 8 – Satna News

36
0

[ad_1]

सतना में असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को पकड़ा। एक के कैंची से बाल काटकर उसका मुंडन किया। बीच सड़क पर एक नकली किन्नरों को पकड़े हुए वीडियो सामने आया है। मामला कृष्णनगर में गुरुवार सुबह का है।

.

सुखेजा हाउस के पास साढ़े 11 बजे एक ऑटो में 8 नकली किन्नर पहुंचे। इनमें से 4 लोग ढोलक बजा रहे थे।

ये लोग आसपास के घरों में पूछताछ कर रहे थे कि कहीं कोई उत्सव है। इस दौरान किसी को इन पर शक हुआ और उसने असली किन्नरों को सूचना दे दी। जैसे ही असली किन्नर मौके पर पहुंचे, 7 नकली किन्नर भाग निकले।

असली किन्नरों ने एक नकली किन्नर को पकड़ लिया। उन्होंने पकड़े गए व्यक्ति के कपड़े उतरवाए और उस्तरे से उसका सिर मुंडवा दिया। इस घटना को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here