Home मध्यप्रदेश He was partying with a girl after bringing her from Bhopal |...

He was partying with a girl after bringing her from Bhopal | नाम बदलकर हिंदू युवती के साथ होटल में रुका फहीम: मोबाइल में मिले एमडी ड्रग और लड़कियों के आपतिजनक फोटो, मंच के कार्यकर्ताओं ने पीटा, पुलिस को सौंपा – Indore News

37
0

[ad_1]

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात भोपाल के फहीम अली को चिकित्सक नगर स्थित होटल गोल्डन स्काई से पकड़ा। उसके साथ एक हिंदू युवती भी थी, जो पार्टी करने के लिए भोपाल से साथ आई थी। फहीम ने राहुल जायसवाल के नाम से कमरा बुक किया था। वह कमरे में नश

.

राहुल का असली नाम जानने के लिए मंच के कार्यकर्ताओं मानसिंह राजावत, जितेन्द्र चौहान एवं अन्य ने उसका पर्स और मोबाइल खंगाला। पर्स से निकले आधार कार्ड से उसके फहीम होने की पुष्टि हुई, तो उसके मोबाइल से एमडी ड्रग, हथियार और 1 दर्जन से अधिक लड़कियों के अश्लील फोटो और 30 से ज्यादा लड़कियों के साथ चेंटिग मिली है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें होटल के एक कमरे में युवक व युवती के रुकने की जानकारी मिली थी। शक के आधार पर पूछताछ में मामला सामने आया है।

युवती के साथ होटल से पकड़ा गया फहीम अली।

युवती के साथ होटल से पकड़ा गया फहीम अली।

लव जेहाद गिरोह से जुड़े होने का शक

मंच के कार्यकर्ताओं को शक है कि आरोपी प्रदेश में सक्रिय लव जेहाद के गिरोह से जुड़ा है। क्योंकि उसके पास से 40 से ज्यादा लड़कियों के संपर्क में होने के सबूत मिले हैं। 30 से ज्यादा लड़कियों से वह चैटिंग कर रहा था, तो 12 से अधिक लड़कियों के अश्लील फोटो उसके मोबाइल में हैं।

पार्टी करने आई थी युवती

फहीम के साथ पकड़ी गई युवती पार्टी करने के लिए उसी के साथ भोपाल से आई थी। पुलिस फहीम के साथ इस युवती से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने रात में ही युवती के परिवार वालों से संपर्क किया और उन्हें इंदौर बुलाया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here