Home मध्यप्रदेश 6 quintals of dodachura seized in Mandsaur, two smugglers arrested | मंदसौर...

6 quintals of dodachura seized in Mandsaur, two smugglers arrested | मंदसौर में 6 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार: पिकअप में भरकर ले जा रहे थे, हाईवे पर पकड़ाए; रतलाम के रहने वाले है आरोपी – Mandsaur News

34
0

[ad_1]

मंदसौर की पिपलिया मंडी पुलिस ने बुधवार शाम एक बड़ी कार्रवाई में दो तस्करों से 6 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपी बिना नंबर की पिकअप में मादक पदार्थ लेकर महू-नीमच हाईवे पर जा रहे थे। पुलिस ने बोतलगंज के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी ल

.

थाना प्रभारी इंचार्ज नितिन कुमावत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद हाईवे पर पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी में 6 क्विंटल डोडाचूरा बरामद हुआ।

दोनों आरोपी रतलाम के रहने वाले पुलिस ने मौके से पिकअप में सवार 26 वर्षीय राहुल उर्फ भूरालाल पिता कान्हा देवड़ा और 21 वर्षीय भरत उर्फ मोती पिता छगन देवड़ा, दोनों निवासी थाना रावटी, जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपी रतलाम के रहने वाले है।

दोनों आरोपी रतलाम के रहने वाले है।

एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड लेकर यह पता लगाएगी कि आरोपी यह डोडाचूरा कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here