Home मध्यप्रदेश Four companions of murder accused Naseem in custody | हत्या के आरोपी...

Four companions of murder accused Naseem in custody | हत्या के आरोपी नसीम के चार साथी हिरासत में: मुख्य आरोपियों की नहीं हो सकी गिरफ्तारी, संभावित ठिकानों पर दबिश जारी – Bhopal News

33
0

[ad_1]

भोपाल के छोला की लीलाधर कॉलोनी में गोली मारकर अमित वर्मा की हत्या करने वाला बदमाश नसीम बन्ने खां सहित सभी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। हालांकि एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल बन्ने के जीजा नवेद उर्फ रि

.

इधर, शाहजहानाबाद पुलिस ने नसीम के खिलाफ एक और केस दर्ज किया है। एफआईआर के मुताबिक, छोला में युवक की हत्या करने से पहले बदमाश नसीम बन्ने खां ने मदर इंडिया कॉलोनी में अफरोज अंसारी के घर रात 11.30 बजे उत्पात मचाया। घर में घुसे बदमाश ने युवती के बारे में पूछा।

सिर पर पिस्टल रखकर मांगे 10 हजार रुपए

अफरोज के माथे पर पिस्टल लगाकर 10 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। बदमाश और उसके साथियों ने अफरोज और घर की महिलाओं को हॉकी-डंडे से बेरहमी से पीटा था। जाते समय बदमाश बन्ने ने धमकाया- मेरे इलाके में इतना आतंक है।

आरोपी बोला- मेरी शिकायत करने से भी डरते हैं लोग

आरोपी बोला- कोई भी मेरी पुलिस में रिपोर्ट करने से डरता है। डर की वजह से फरियादी ने अंदर से ताला लगा दिया था। डर की वजह से वह रात में बाहर नहीं निकला। इसके बाद बदमाश छोला इलाके में वारदात को अंजाम देने पहुंचा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here