Home मध्यप्रदेश Two innocent children died by drowning in Seoni | सिवनी में दो...

Two innocent children died by drowning in Seoni | सिवनी में दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत: मछली-केकड़ा पकड़ने गए थे, खेत के नाले में डूबे – Seoni News

13
0

[ad_1]

सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के पाथरफोड़ी गांव में शाम करीब 4 बजे खेत के नाले में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

.

मृतक बच्चों की पहचान यश (7) पुत्र जितेन्द्र मसराम और प्रेम (8) पुत्र रामनाथ बरकड़े के रूप में हुई है। दोनों पाथरफोड़ी गांव के रहने वाले थे। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच दोनों बच्चे गांव के पास स्थित नाले में मछली और केकड़ा पकड़ने गए थे।

काफी समय तक बच्चों के वापस नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश में निकले। नाले की पुलिया पर बच्चों के बर्तन मिले, लेकिन वे नहीं दिखे। खोजबीन के बाद दोनों के शव नाले से बाहर निकाले गए।

केवलारी थाना प्रभारी शिवशंकर रामटेक्कर के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए केवलारी अस्पताल भेजा गया है। 29 जून को शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here