Home मध्यप्रदेश Transfer of Additional Superintendents of Police in Ujjain, Damoh | पांच तहसीलदारों...

Transfer of Additional Superintendents of Police in Ujjain, Damoh | पांच तहसीलदारों को बनाया प्रभारी डिप्टी कलेक्टर: पदोन्नति के नए नियम लागू, फिर भी GAD ने दी कार्यवाहक पदस्थापना, खुद ही तोड़े अपने बनाए नियम – Bhopal News

40
0

[ad_1]

जीएडी द्वारा पदोन्नति के नए नियमों को लेकर बुलाई गई बैठक को संबोधित करते सीएस अनुराग जैन (फाइल फोटो)

भोपाल। राज्य सरकार ने हाल ही में लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 लागू किए हैं और सभी विभागों को 31 जुलाई तक इन्हीं नियमों के तहत पदोन्नति आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इन्हीं नियमों को लागू कराने वाले सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने खुद पांच तह

.

ये पदस्थापनाएं पुराने सिस्टम के तहत कार्यवाहक पदोन्नति के आधार पर की गई हैं। जबकि दूसरी तरफ GAD खुद कह चुका है कि अब सभी पदोन्नति नई व्यवस्था के मुताबिक ही की जाएंगी।

पांच तहसीलदार बने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर

  • अलका एक्का – बैतूल की तहसीलदार थीं, अब पांढुर्णा में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनीं।
  • आलोक वर्मा – आगर मालवा में तहसीलदार थे, अब शाजापुर में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाए गए।
  • अनिल कुमार तलैया – पहले छतरपुर के तहसीलदार थे, अब पन्ना में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई।
  • बालकृष्ण मिश्रा – कटनी में तहसीलदार थे, अब सतना के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाए गए।
  • अनिल राघव – ग्वालियर के तहसीलदार थे, अब वहीं प्रभारी डिप्टी कलेक्टर की भूमिका संभालेंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस विभाग ने GAD के नए नियमों के बाद कार्यवाहक पदोन्नति की प्रक्रिया रोक दी है, लेकिन GAD ने खुद ही पुराने नियमों के आधार पर ये पदस्थापनाएं कर दीं।

चार एएसपी के तबादले, जबलपुर को मिला नया एएसपी

गृह विभाग ने गुरुवार को चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (ASP) के तबादले किए हैं। इनमें उज्जैन, दमोह और भोपाल में पदस्थ अफसर शामिल हैं। सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

  • संदीप मिश्रा – अब तक दमोह में एएसपी थे, अब उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में एआईजी बनाया गया है।
  • पल्लवी शुक्ला – उज्जैन की एएसपी थीं, अब उन्हें जबलपुर का एएसपी नियुक्त किया गया है।
  • संजय सिंह पंवार – भोपाल में 7वीं वाहिनी SAF के एएसपी थे, ब बने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात (जोन 1-2), भोपाल।
  • विक्रम सिंह रघुवंशी – अब तक भोपाल में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात (जोन 1-2) थे, अब बनाए गए एआईजी, पीटीआरआई, पीएचक्यू भोपाल।

गृह विभाग ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here