Home मध्यप्रदेश The drivers suddenly come in front with their two wheelers | इंदौर...

The drivers suddenly come in front with their two wheelers | इंदौर बाईपास पर कट से बढ़ी एक्सीडेंट की घटनाएं: टू व्हिलर लेकर अचानक सामने आ जाते हैं वाहन चालक; रॉन्ग साइड से कर रहे आवागमन – Indore News

30
0

[ad_1]

इंदौर बायपास स्थित एक मॉल के समीप कट के कारण दो पहिया वाहन चालक अचानक सामने आ जाते है। जिसके कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मॉल के सामने कट और सर्विस रोड ट्रैफिक के लिए खतरा बन गया है।

.

बता दे कि मॉल में जाने के लिए शुरुआत में डिवाइडर और मीडियन पर जाली लगाकर लोगों को रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन ब्रिज निर्माण काम के चलते किसी तरह की रोक नहीं है। इस वजह से लोग निर्माण साइट के बीच से होकर सड़क पार कर मॉल की तरफ जा रहे हैं।

बता दे कि हर दिन बेस्ट प्राइज और लाभ गंगा जंक्शन से 70 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। पूरा ट्रैफिक सर्विस रोड पर चल रहा है। इस बीच पैदल क्रॉस करने वालों की वजह से परेशानी और बढ़ जाती है। मॉल के ठीक सामने वाली सर्विस रोड को भी यूं तो एनएचएआई और ट्रैफिक विभाग ने वन-वे घोषित कर दिया था, लेकिन पिछले कुछ समय से दो पहिया वाहन चालक रॉन्ग साइड चल रहे है। मॉल के समीप ट्रैफिक सिग्नल भी लगाया गया था, यहां भी अब तक कई एक्सीडेंट हो चुके हैं।

निर्माण काम के बीच से आवाजाही करते वाहन चालक, जबकि यहां पर अवरोधक लगाकर रास्ता बंद किया गया है।

निर्माण काम के बीच से आवाजाही करते वाहन चालक, जबकि यहां पर अवरोधक लगाकर रास्ता बंद किया गया है।

अचानक सामने आ जाते है वाहन चालक

मॉल के समीप निर्माण काम के नीचे से ही दो पहिया वाहन चालक अचानक भारी ट्रैफिक के बीच आ जाते है। जिसके कारण भी अन्य वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालाकि यहां पर कोई रोड क्रॉस ना करे इसके लिए अवरोधक भी लगाए है, लेकिन वाहन चालक इसके बीच से रास्ते निकालकर आना-जाना कर रहे हैं।

बायपास पर निर्माण काम के नीचे से आना-जाना कर रहे वाहन चालक।

बायपास पर निर्माण काम के नीचे से आना-जाना कर रहे वाहन चालक।

सिग्नल पर भी रॉन्ग साइड आ जाते है लोग

जहां पर सिग्नल लगा है वहां सामने की तरफ सर्विस रोड पर जाने का रास्ता भी है। यहां से दो पहिया वाहन चालक रॉन्ग साइड आ जाते है और सिग्नल से रोड क्रॉस करते है। हालांकि सिग्नल लगा होने से दोनों तरफ वाहन चालक सिग्नल पर रुकते है। जिसका फायदा ये ‌वाहन चालक उठा लेते है और रोड क्रॉस कर लेते है। इसके लिए इन वाहन चालकों को कुछ इंतजार भी करना पड़ता है। हालांकि यहां पर कुछ पर्सनल सुरक्षा गार्ड भी तैनात है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here