Home मध्यप्रदेश The accused lives in Kohefija, 35 cases registered against him | कोहेफिजा...

The accused lives in Kohefija, 35 cases registered against him | कोहेफिजा में रहता है आरोपी, 35 केस दर्ज: इंदौर के बिल्डर से 1 करोड़ रुपए ठगने वाला गिरफ्तार – Bhopal News

36
0

[ad_1]

इंदौर के बिल्डर से एक करोड़ रुपए ठगने वाले को परवलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। 9 महीने से पुलिस को उसकी तलाश थी। आरोपी सुरेंद्र कुमार मिहानी कोहेफिजा का रहने वाला है। उस पर 35 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। सिर्फ 1

.

आरोपी ने खाटूश्याम, उज्जैन और जबलपुर में फरारी काटी। थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र की परवलिया में करीब 20 एकड़ जमीन है। सितंबर-2024 में उसने इंदौर के बिल्डर महेंद्र दिवाकर से एक सौदा किया। बिल्डर को बताया उसके पास 28 एकड़ जमीन है, जिस पर बड़ा प्रोजेक्ट हो सकता है।

प्रति एकड़ 90 लाख रुपए का सौदा तय हुआ। बिल्डर से एडवांस में 1 करोड़ रुपए लेकर भाग निकला। ​जानकारी जुटाने पर फरियादी को पता चला कि आरोपी की 20 एकड़ ही जमीन है, जबकि उसने दूसरों की 8 एकड़ जमीन भी अपनी बताई थी।

प्लॉट के नाम पर 26.50 की धोखाधड़ी : टीलाजमालपुरा में प्लॉट बेचने के नाम पर 26.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मोहम्मद सलीम की शिकायत पर पुलिस ने अनवर पर मामला दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here